Welcome to Kayastha Samaj.

छात्रवृत्ति / Scholarship


छात्रवृत्ति क्या हैं

विद्यार्थी को अपनी शिक्षा पूरी करने हेतु आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है। छात्रवृत्ति प्रदान करने के अनेक आधार होते हैं, जैसे- मेधावी छात्र, निर्धन छात्र, आदि। छात्रवृत्ति में प्राप्त राशि वापस लौटानी नहीं पड़ती हैं।

पितृ शिक्षा स्मृति छात्रवृत्ति योजना

आजकल बच्‍चों की स्‍कूल फीस भरना भी कठिन हो चला है। बड़े-बड़े स्‍कूलों की मोटी फीस भरना हर किसी के बस की बात नहीं है, यहां तक कि एक मध्यवर्गीय परिवार या गरीब परिवारों के लिए एक अच्‍छे स्‍कूल में बच्‍चे की नर्सरी की पढ़ाई का खर्च उठाना तक मुश्किल हो रहा है। ऐसे में जरूरत खड़ी होती है एक ऐसी योजना की जो अपने समाज के बच्‍चे की स्‍कूल फीस में आर्थिक मदद कर सके। कायस्थ समाज में आज ऐसे कुछ लोग मौजूद हैं, जो समाज के बच्चों की स्‍कूली पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में मुहैया कराते हैं।

स्वजाति बंधुओं की निस्वार्थ सहायता तथा उनके लिए आगे बढ़कर हर सम्भव मदद करने का भाव कायस्थ समाज की संस्कृति का आधार है। इस भाव से कायस्थ समाज के कुछ परिवारों ने निर्धन को आर्थिक सहायता, शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति, रोजगार हेतु अनुदान, बीमार, निर्धन, विधवा और आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद को हर सम्भव मदद पहुंचाने का संकल्प लिया हैं।

संकल्पित कायस्थ समाज के कुछ परिवारों ने सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था के माध्यम से अपने देवतुल्य पूर्वजों की स्मृति में "पितृ स्मृति छात्रवृत्ति" नाम से छात्रवृत्ति देना शुरू की है जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार अपने पूर्वजों की स्मृति में रुपये 5000 या उससे अधिक की राशि संस्था के माध्यम से छात्रवृत्ति के रूप में समाज के जरूरतमंदों को सहायता स्वरूप प्रदान की जाती है।

कायस्थ समाज के ऐसे स्वजाति बंधु जिन्हें परिस्थितिवश अपने परिवार के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। वह सभी संस्था के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।

छात्रवृत्ति सहायता प्राप्त करने के लिए कृपया फार्म को ध्यान पूर्वक देखें सभी विशिष्टियां (कॉलम) सही एवं स्पष्ट भरें ।

*
Male Female

क्या आपने अपने परिवार की जानकारी कायस्थ समाज महासम्पर्क अभियान में भर दी है ? अगर नहीं तो अभी भरें। इसे भरने में मात्र दो मिनिट का समय अवश्य लगेगा परन्तु इससे कायस्थ समाज को आपका महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। कायस्थ समाज महासम्पर्क अभियान के प्रपत्र (फार्म) में जानकारी भरने पर कोई सदस्यता शुल्क नहीं है अभियान पूर्णता नि:शुल्क है। Join Mahasampark Abhiyan


क्या आप अपने पूर्वजों की स्मृति में पितृ स्मृति छात्रवृत्ति देना चाहते हैं ।

क्या आप अपने पूर्वजों की स्मृति में अपने स्वजाति बंधुओं की सहायता करना चाहते हैं।अपने पूर्वजों को इस पुण्य कार्य के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते है।

पितृ शिक्षा स्मृति छात्रवृत्ति योजना

पितृ स्मृति छात्रवृत्ति सहायता एक ऐसी योजना हैं जो कायस्थ समाज के स्वजाति बंधुओं के बच्‍चे की स्‍कूल फीस में आर्थिक मदद करती है। कायस्थ समाज में आज ऐसे परिवार मौजूद हैं, जो अपने देवतुल्य पूर्वजों की स्मृति में समाज के बच्चों की स्‍कूली पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता "पितृ स्मृति छात्रवृत्ति" के रूप में मुहैया कराते हैं।

पितृ स्मृति छात्रवृत्ति सहायता के माध्यम से कायस्थ समाज के कुछ परिवारों ने निर्धन को आर्थिक सहायता, शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति, बीमार, निर्धन, विधवा और आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद को हर सम्भव मदद पहुंचाने का संकल्प लिया हैं। इन परिवारों ने सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था के माध्यम से अपने देवतुल्य पूर्वजों की स्मृति में "पितृ स्मृति छात्रवृत्ति" नाम से छात्रवृत्ति देना शुरू की है। जिसके अंतर्गत परिवार अपने पूर्वजों की स्मृति में रुपये 5000 या उससे अधिक की राशि संस्था के माध्यम से कायस्थ समाज के ऐसे जरूरतमंद स्वजाति बंधुओं को उपलब्ध करते है जिन्हें किसी परिस्थितिवश अपने परिवार के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।

आप अपने पूर्वजों की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप अपने स्वजाति बंधुओं की सहायता देना शुरू करें ।

छात्रवृत्ति सहायता शुरू करने के लिए कृपया फार्म देखें और सभी विशिष्टियां (कॉलम) सही एवं स्पष्ट भरें ।

Male Female

क्या आपने अपने परिवार की जानकारी कायस्थ समाज महासम्पर्क अभियान में भर दी है ? अगर नहीं तो अभी भरें। इसे भरने में मात्र दो मिनिट का समय अवश्य लगेगा परन्तु इससे कायस्थ समाज को आपका महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। कायस्थ समाज महासम्पर्क अभियान के प्रपत्र (फार्म) में जानकारी भरने पर कोई सदस्यता शुल्क नहीं है अभियान पूर्णता नि:शुल्क है। Join Mahasampark Abhiyan