Welcome to Kayastha Samaj.

Letest News

Letest News

- सारंग और संजर परिवार के घर से शुरू हुआ कायस्थ महासंपर्क अभियान

ससार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था द्वारा मिशन कायस्थ जोड़ों के तहत कायस्थ महासंपर्क अभियान एक अगस्त से अ.भा.कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण सारंग के परिवार से शुरू किया गया। संस्था के अध्यक्ष वेदअाशीष श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल कायस्थ समुदाय की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए और समाज की एकजुटता व परस्पर सहयोग और श्री चित्रगुप्त भगवान के वंश की गारिमामय विरासत व गौरवपूर्ण इतिहास के अनुरूप भावी पीढ़ी को सक्षम बनाने व उसके उज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया गया है।... और पढ़ें


- कायस्थ समाज की प्रतिभाएं सम्मानित / कायस्थ समाज की प्रतिभाएं सम्मानित

सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था के बैनर तले शनिवार को टीटी नगर जवाहर चौक स्थित चित्रांश भवन में सामूहिक चित्रगुप्त पूजा, दीपावली मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर कायस्थ समाज के कलाकार व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंच से उपस्थित लोगों को बेटियों की सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प कराया।... और पढ़ें


- कायस्थ समाज की बैठक में महासंपर्क अभियान पर चर्चा

कशहर के शेरपुरा स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में सकल कायस्थ समाज की आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें समाज के महासंपर्क अभियान पर जोर दिया गया। गौरतलब है कि कायस्थ महासंपर्क अभियान समाज जनों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था द्वारा भोपाल में शुरू किया गया था। भोपाल के बाद अब विदिशा में महासंपर्क अभियान की शुरुआत हो जाएगीै।... और पढ़ें


- भोपाल लोकसभा चुनाव में कायस्थों की उपेक्षा से रोष

कायस्थ समाज के उत्थान में सहयोग देने वाले राजनैतिक दल का समर्थन समाज करेगा। यह निर्णय भोपाल में कार्यरत कायस्थ समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने लिया है। हालांकि कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों में इस बात को लेकर रोष है कि कायस्थ बाहुल्य सीट भोपाल संसदीय क्षेत्र से किसी भी प्रमुख राजनैतिक दल द्वारा कायस्थ प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। लोकसभा चुनाव में कायस्थों की अनदेखी की गई है।... और पढ़ें


- कायस्थ समाज का होली मिलन 18 को

सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था के तत्वावधान में 18 मार्च को होली मिलन समारोह होगा। संस्था के वेद आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि समारोह के पहले सामूहिक रूप से भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना होगी। इस अवसर पर विभिन्ना क्षेत्रों में सक्रिय समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग और सांसद आलोक संजर को आमंत्रित किया गया है।... और पढ़ें


- सदस्य:Shrivastava Ved Ashish

वेद आशीष श्रीवास्तव का जन्म १ अगस्त सन् १९७४ को भोपाल में हुआ। उनके बचपन का नाम रानू है। पिता अदीब कामिल, सिधान्तान्कार आचार्य गोविन्द आर्य (श्रीवास्तव) संस्कृत, उर्दू और फारसी के विद्वान थे एवं उनकी माता इन्द्राणी श्रीवास्तव एक धर्मपरायण महिला है और शिक्षक रही । पाँच वर्ष की उम्र में ही रानू ने एक मौलवी साहब से फारसी सीखना शुरू किया। उसके बाद वे अपनी प्रारंभिक शिक्षा के लिए आर्ष गुरुकुल गएै।... और पढ़ें